भाकपा लोकसभा की 3 सीटें लड़ने की इच्छुक


चंडीगढ़, 12 फरवरी (अ.स.):  भाकपा पंजाब के नेताओं की बैठक में विचार व्यक्त किया गया कि पार्टी लोकसभा चुनावों में तीन सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छुक है। ये सीटें हैं फिरोज़पुर, फरीदकोट व अमृतसर। बैठक के बाद प्रैस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि पार्टी संयुक्त तौर पर अकाली-भाजपा व कांग्रेस के विरुद्ध चुनाव मैदान में उतरना चाहती है, परंतु इस बारे अंतिम फैसला भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की केन्द्रीय नेतृत्व करेगा। पार्टी का लक्ष्य है कि भाजपा को किसी न किसी तरह हराया जाए, विशेष तौर पर साम्प्रदायिक व आर.एस.एस. शक्तियों को पछाड़ा जाए। भाकपा पंजाब के सचिव बंत सिंह बराड़ ने कहा कि इस बारे प्रदेश कौंसिल की मार्च माह के दूसरे सप्ताह बैठक में फैसला लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि भाकपा पंजाब ने रघुनाथ सिंह को श्री आनंदपुर से अपना उम्मीदवार नामज़द किया है।