नौसेना को मिलेंगे 111 नए हैलीकॉप्टर


नई दिल्ली 12 फरवरी (वार्ता) : रक्षा मंत्रालय ने दशकों पुराने चेतक हेलिकॉप्टर के बेड़े की जगह नौसेना को 111 नए बहुउद्देशीय हैलीकॉप्टरों से लैस करने के लिए भारतीय सामरिक भागीदार कंपनियों तथा इन्हें बनाने वाली विदेशी मूल कंपनियों के लिए अभिरूचि पत्र ‘एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट’ जारी किया है। नए 111 हैलीकॉप्टरों में से 95 भारतीय सामरिक भागीदार कंपनी द्वारा देश में ही बनाये जायेंगे। इन हैलीकॉप्टरों का इस्तेमाल खोज और बचाव अभियानों , समुद्री अभियानों , साजो-सामान को लाने- ले जाने और तारपीड़ो गिराने में किया जायेगा। इस परियोजना से सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ योजना को बल मिलेगा और देश में हैलीकॉप्टर निर्माण की क्षमता बढेगी। 
72,400 असॉल्ट राइफलों हेतू अमरीकी कम्पनी से करार : भारत ने करीब 700 करोड़ रुपये की कीमत पर 72,400 असॉल्ट राइफलों की खरीद के लिए एक अमेरिकी कंपनी के साथ करार किया है। रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।  अमरीकी बलों के साथ ही कई अन्य यूरोपीय देशों द्वारा इस्तेमाल में लाई जा रही इन राइफलों को फास्ट ट्रैक सरकारी खरीद प्रक्रिया के तहत खरीदा जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि भारत ने फास्ट ट्रैक प्रोक्योरमेंट (एफटीपी) के तहत एसआईजी जॉर असॉल्ट राइफल्स के लिए अमेरिका के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं और करार के तहत भारत को आज से एक साल के भीतर अमेरिकी कंपनी एसआईजी जॉर से 72,400 7.62एमएम राइफलें मिल जाएंगी।