मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों द्वारा अलग-अलग दफ़्तरों में कलम बंद हड़ताल

पटियाला, 13 फरवरी - (अमनदीप सिंह) - पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रियल सर्विसेज यूनियन की राज्य समिति द्वारा लिए गए फैसले को लागू करने के लिए आज पटियाला ज़िले के समूह मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों द्वारा अलग-अलग दफ़्तरों में कलम बंद हड़ताल की जा रही है। इसके साथ ही इन कर्मचारियों द्वारा कामकाज पूरी तरह ठप्प करके सरकार के विरुद्ध रोष जाहिर किया गया। जानकारी के लिए बता दें वेतन आयोग जल्द लागू करने, 23 महीनों का डीए का बकाया देना, 2004 के बाद भारतीय कर्मचारियों और पैंशन स्कीम लागू करनी आदि मांगों को लेकर यह हड़ताल की गई है। इस मौके कुलवंत सिंह सैनी, खुशविन्दर कपला के साथ सभी मुलाज़ीम मौजूद थे।