बहु मिलियन डॉलर के मनी लांडरिंग मामले में भारतीय मूल के तीन अमेरिकी दोषी करार 

न्यूयॉर्क, 13 फरवरी - अमेरिकी न्याय विभाग की तरफ से दो सालों के बहु मिलियन डॉलर के मनी लांडरिंग मामले में 6 व्यक्तियों को दोषी करार दिया गया है। जिनमें से तीन व्यक्ति भारतीय मूल के अमेरिकी हैं। दोषी करार दिए गए भारतीय मूल के इन व्यक्तियों की पहचान रविंदर रैडी गुडीपती (61), हर्ष जगी(54) और नीरू जग्गी के रूप में हुई है जिनको 5 सप्ताह से चल रहे मुकदमे के बाद दोषी करार दिया गया है।