राफेल डील पर गुमराह करने वालों को सजा देगी जनता - जेटली 

नई दिल्ली,13 फरवरी - संसद में हंगामे के बीच आज राफेल डील पर नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट को पेश कर दिया गया। 36 लड़ाकू विमान के सौदे से संबंधित इस रिपोर्ट में बताया गया है कि सौदा पहले की तुलना में सस्ता है। रिपोर्ट पेश होने के बाद केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने राफेल डील पर सवाल उठा रहे विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस लगातार झूठ फैला रही थी, जिसे रिपोर्ट ने साफ कर दिया है। रिपोर्ट को सच की जीत बताते हुए जेटली ने कहा कि गुमराह करनेवाले लोगों को जनता ही सजा देगी।