लोकसभा में जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक बिल को मिली मंजूरी 

नई दिल्ली,13 फरवरी - लोकसभा ने जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक बिल 2018 को मंजूरी दे दी, जिसमें ट्रस्टी के रूप में 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रधान' को हटाने का प्रस्ताव दिया गया है। बिल में जलियांवाला बाग नेशनल मेमोरियल एक्ट, 1951 में संशोधन की बात कही गई है। सदन में बिल पर हुई चर्चा का जवाब देते सांस्कृतिक मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि आजादी के बाद जिस तरह के भारत का सपना स्वतंत्रता सेनानियों ने देखा था, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि स्वतंत्रता आंदोलन के साथ जुड़े ऐसे स्मारक में कोई राजनीतिक दल क्यों शामिल रहे? कांग्रेस पर निशाना साधते उन्होंने कहा कि जब 16 मई, 2014 को चुनाव का नतीजा आ गया था और यह स्पष्ट हो गया था कि सरकार बदल रही है, ऐसे समय पर  कांग्रेस की उस समय की सरकार ने आखिरी समय पर में नेहरू स्मारक ट्रस्ट में कांग्रेस की समयसीमा को बढ़ा दिया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जलियांवाला बाग ट्रस्ट के सुधार के लिए 24 करोड़ रुपए जारी किये गए हैं।