टिटेनियम मज़बूत, सिट्रिक एसिड में मंदा

नई दिल्ली, 13 फरवरी (एजेंसी): चीन से पहले आए हुए माल काफी बिक जाने से बुकिंग दर चाइना में 20/25 डॉलर प्रति टन सुधरते ही यहां आयातक एक रुपया बढ़ाकर टिटेनियम डाइऑक्साइड चाइना 163 रुपए प्रति किलो कर दिये तथा एक-दो दिन बाद के आने वाले कंटेनर आयातक 164 रुपए से कम में बेचू नहीं आ रहे हैं। इसके प्रभाव से टीटीके एवं किलबर्न कम्पनी के माल भी यहां कारोबारी एक रुपया बढ़ाकर बोलने लगे हैं। वहीं पोटाशियम परमेंगनेट में बिकवाली का प्रैशर आने से बढ़िया माल में 10 रुपए किलो का मंदा आ गया क्योंकि अधिकतर खपत वाले क्षेत्रों में 185/190 रुपए वाला माल बिक रहा है। इसके अलावा सिट्रिक एसिड भी रुपए की तंगी होने एवं बिकवाली के दबाव से 100/200 रुपए गिरकर 2700/3600 रुपए प्रति 50 किलो चीन का रह गया। सोडियम हाइड्रोसल्फाइट कलाली एवं सेफोलाईट भी एक/ तीन रुपए किलो नीचे आ गये।