सोने-चांदी में मंदा जारी

नई दिल्ली, 13 फरवरी (एजेंसी): विदेशाें के तेज समाचार आने के बावजूद ग्राहकी का समर्थन न मिलने से सर्राफा बाजार में चांदी 200 रुपए प्रति किलो तथा सोने के भाव 30 रुपए प्रति 10 ग्राम घट गये।अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव 4 डॉलर बढ़कर 1313 डॉलर प्रति औंस हो जाने के बावजूद आभूषण निर्माताओं की मांग सुस्त होने से सोना 30 रुपए मुलायम होकर किलोबार 33900 रुपए तथा स्टैंडर्ड के भाव 34050 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गये। उठाव न होने से आठ ग्राम वाली गिन्नी के भाव 26100 रुपए पर सुस्त रहे। औद्योगिक मांग कमजोर होने से चांदी हाजिर के भाव 200 रुपए टूटकर 40800 रुपए प्रति किलो रह गये। लिवाली के अभाव में चांदी वायदा 39830 से गिरकर 39625 रुपए प्रति किलो पर आ गये।