पी.टी.सी. द्वारा तीन अन्य नए चैनल जल्द : रबिन्द्रा नारायण

जालन्धर, 13 फरवरी (जसपाल सिंह) : पी.टी.सी. चैनल द्वारा पंजाबी भाषा, संस्कृति तथा सिख धर्म के प्रचार-प्रसार हेतु तीन अन्य नए चैनल जल्द शुरू किए जा रहे हैं। यह जानकारी पी.टी.सी. नैटवर्क के मैनेजिंग डायरैक्टर रबिन्द्रा नारायण ने देते हुए बताया कि नए शुरू किए जा रहे चैनलों में पी.टी.सी. पंजाबी गोल्ड ऐसा चैनल होगा, जिस पर पंजाबी की बेहतरीन फिल्मों तथा रिवायती खेलों के अतिरिक्त रैसलिंग आदि के शो भी विशेष तौर पर दिखाए जाएंगे। इसी तरह पी.टी.सी. सिमरन निरोल सिख धर्म से संबंधित चैनल होगा तथा इस पर गुरबाणी कीर्तन के अतिरिक्त अन्य धार्मिक कार्यक्रम भी दिखाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस समय चल रहे ज्यादातर चैनलों पर केवल गुरवाणी का ही प्रसारण किया जाता है, जबकि इस नए चैनल पर नौजवानों तथा बच्चों को सिख धर्म के साथ जोड़ने के लिए विशेष कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे, जिनमें प्रमुख तौर पर गुरबाणी कंठ मुकाबले, गुरबाणी तथा धर्म से संबंधित क्विज मुकाबलों के अतिरिक्त विभिन्न गुरुधामों के दर्शन दीदार आदि कार्यक्रम शामिल हैं। तीसरे पी.टी.सी. म्यूज़िक चैनल पर बालीवुड तथा पॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों के गानों के अतिरिक्त पी.टी.सी. नैटवर्क द्वारा हर सप्ताह रिलीज़ किए जाने वाले कम से कम 2 नए गीत दिखाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन चैनलों संबंधी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा इनको एक सप्ताह के भीतर-भीतर शुरू कर दिया जाएगा।