प्रधानमंत्री लोकसभा चुनावों से पहले किसानों को खुश करने के प्रयास में

पटियाला, 13 फरवरी (जसपाल सिंह ढिल्लों) : केन्द्र सरकार ने इस बजट सैशन मेें देश के किसानों को 6000 रुपए प्रति महीना पैंशन देने की घोषणा की थी। इस संबंधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बात के मूढ़ में हैं कि लोकसभा चुनावों से पहले किसानों को यह राशि भेज दी जाए। इस संबंधी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना तहत सभी ही राज्यों को छोटे तथा सीमांत किसानों के स्वै घोषणा पत्र भरकर उनके बैंक खाते परिचित करवाने के लिए बड़ी सक्रियता से यह शर्त आधारित प्रोफार्मे ज़िला मुकामों पर भेज दिए हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार छोटे तथा सीमांत किसानों जिनके पास ज़मीन 2 या 5 एकड़ हो को ही यह पैंशन प्राप्त होगी। इस संबंधी केन्द्र सरकार इसलिए उत्साहित हुई फिरती है कि चुनाव आचार संहिता लगने से पहले-पहले तिमाही की किश्त किसानों के खातों में जमा करवा दी जाए। सरकार का यह कदम है कि अगले वित्तीय वर्ष भी पहली तिमाही के लिए प्रबंध किए जाएंगे। इस संबंधी जानकारी के अनुसार पटियाला ज़िले में ऐसे छोटे तथा सीमांत किसानों के लिए करीब 43 हज़ार प्रोफार्मे भेजे जाने हैं इसमें से अब तक 28000 प्रोफार्मे पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही संगरूर ज़िले के लिए ऐसे छोटे तथा सीमांत किसानों की संख्या 72000 बताई जाती है, फतेहगढ़ साहिब के लिए प्रोफार्मों की संख्या 18000, रोपड़ के लिए 7500 तथा मोहाली के लिए 14500 प्रोफार्मों में से 10000 प्रोफार्मे पहुंच चुके हैं।