कैप्टन सरकार नव-नियुक्त पंचायतों से 21 महीने की कारगुज़ारी का प्रचार करवाने लगी

लोहटबद्दी, 13 फरवरी (अ.स) : पंजाब में पिछली पंचायतों को भंग करने के उपरांत कई महीनों के बाद गांवों के जातिवर्ग और अधूरे विकास कार्य मुकम्मल करवाने के लिए लोगों द्वारा चुने गए कुल 13276 सरपंचों 83831 पंचों को पंजाब सरकार ने प्राथमिक दौर में पंचायती प्रवक्ताओं की मांग पर विशेष अधिकार या गांवों के विकास के लिए वांछित फंड जारी करने के बजाय अपनी 21 महीनों की कारगुजारी का प्रचार करने की ज़िम्मेवारी सौंप छोड़ी है, जोकि अब तक की पंचायतों के कार्यकाल के दौरान पहली बार हुआ बताया जा रहा है। चाहे अब सरकार अपने कार्यकाल के 23वें महीने से गुजर रही है, परंतु प्रचार 21 महीनों का हो रहा है। पंचायतों द्वारा गांव के विकास के लिए खर्च किए ग्रांटों की सूची तो किसी संयुक्त स्थान पर लिखी जाती रही है, पंरतु सरकार के कार्यकाल का प्रचार किसी भी पंचायत की ओर से नहीं करवाया गया। इस काम को निपटाने के लिए पंचायतों के गले में पड़ा ढोल बजाना कह रहे हैं। वर्णनीय है कि हर ग्राम पंचायत से संबंधित पंचायती सैक्रटरी द्वारा नए चुने सरपंचों द्वारा गांवों में कैप्टन सरकार की प्रशंसा करने के उद्देश्य से हमारा पंजाब, बढ़ता पंजाब, 21 महीने आपकी सरकार के कहते मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की तस्वीर लगे विशेष फ्लैक्स बोर्ड पंचायतों के पास भेजे गए हैं, जिनको गांव की सांझी सरकारी स्थानों पर लगाने सुनिश्चित बनाया गया है। इन फ्लैक्स बोर्डों में तंदुरुस्त पंजाब, कानून व्यवस्था, नशों पर काबू, किसानों को कर्ज राहत, नारी सशक्तिकरण, निवेश और अस्थिरता, शिक्षा सुधार से संबंधित सिरलेखों अधीन सरकार की कारगुजारी को कई तरह प्रशासनिक, शिक्षा सुधार व नौजवानों को नौकरियां देने के दावे किए गए। जानकारी के अनुसार गांवों में कांग्रेस गुट से संबंधित सरपंचों द्वारा इन फ्लैक्सों को बड़े चाव से लगाया जा रहा है।