अरोड़ा ने विधानसभा सभा के स्पीकर को लिखा पत्र

चंडीगढ़, 13 फरवरी (विक्रमजीत सिंह मान) : आम आदमी पार्टी ने विधानसभा की मौजूदा कार्रवाई लाईव करने की मांग की है। आप के विधायक अमन अरोड़ा ने इस संबंधी विधानसभा के स्पीकर को पत्र लिख कर यह मांग की है। आप विधायक अमन अरोड़ा ने विधानसभा में इस संबंधी जानकारी मीडिया को दी है। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के केस अमन अरोड़ा बनाम स्पीकर पंजाब विधानसभा का हवाला देते हुए अरोड़ा ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश अनुसार स्पीकर इस संबंधी कोई फैसला लें और कार्रवाई को सम्पूर्ण तौर पर लाईव करवाएं ना कि काट-छांट के लाईव किया जाए। अरोड़ा ने कहा कि अगर स्पीकर ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की तो वह दोबारा पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में जाने को मजबूर होंगे। अरोड़ा ने कहा कि कार्रवाई का लाईव टैलीकास्ट सदस्यों की अपने लोगों के प्रति वचनबद्धता को दुरुस्त करेगा इसके लिए इस कार्रवाई का सीधा प्रसारण किया जाना चाहिए। उन्होंने मांग की कि समानता के नियम अनुसार सभी पार्टियों के सदस्यों की कार्रवाई का प्रसारण किया जाए ना कि सिर्फ सरकार के साथ संबंधित मुद्दों पर प्रसारण किया जाए।