बड़गाम में हिज़्बुल के दो आतंकी ढेर

श्रीनगर, 13 फरवरी (वार्ता) : मध्य कश्मीर के बड़गाम ज़िले में सुरक्षा बलों की घेराबंदी एवं तलाश अभियान (कासो) के दौरान बुधवार सुबह मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। बड़गाम में एहतियात के तौर पर सभी मोबाइल इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी गई हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल, जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल तथा केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी पर चादूरा में तलाश अभियान (कासो) शुरू किया। सुरक्षा बलों के जवान जब इलाके के एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों के जवानों ने गोलीबारी का माकूल जवाब दिया। इस दौरान दो आतंकवादी मारे गए। प्रवक्ता के मुताबिक मारे गए आतंकवादियों की पहचान हिलाल अहमद वानी और शोएब मोहम्मद लोन उर्फ मुर्सी के रूप में की गई है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक दोनों आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े हुए थे तथा सुरक्षा प्रतिष्ठानों सहित कई आतंकवादी घटनाओं में वांछित थे।