इस बार सीबीएसई परीक्षाओं का होगा लाइव प्रसारण

नई दिल्ली, 13 फरवरी (वार्ता): केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा का इस बार से लाइव वेबकास्टिंग किया जाएगा और छात्रों को एप के जरिये अपने परीक्षा केंद्र का पता चल सकेगा। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार परीक्षा के नतीजे एक सप्ताह पहले घोषित कर दिये जाएंगे। इतना ही नहीं परीक्षा की गोपनीय सामग्री की जिओ टैग के जरिये निगरानी भी होगी और उसका पता भी लगाया जाएगा। सीबीएसई ने इस बार 10वीं एवं 12वीं परीक्षा को और चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए अनेक कदम उठाये हैं और परीक्षा की पूरी प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाया है। बोर्ड के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने बुधवार को यहां पत्रकारों को बताया कि कोई भी परीक्षार्थी लिखित परीक्षा के लिए कम्प्यूटर और लैपटॉप का इस्तेमाल कर सकता है। उन्होंने बताया कि पेपर लीक रोकने के लिए प्रश्नपत्रों की सुरक्षा की पूरी ज़िम्मेदारी केंद्र अधीक्षक की होगी।