दिल्ली सरकार बनाम उपराज्यपाल मामले पर आज फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट  

नई दिल्ली,14 फरवरी - सुप्रीम कोर्ट दिल्ली सरकार बनाम उपराज्यपाल मामले में अधिकारों को लेकर गुरुवार को बड़ा फैसला सुनाएगा। जस्टिस एके सीकरी और जस्टिस अशोक भूषण की बेंच फैसला सुनाएगी। दस याचिकाओं पर कोर्ट फैसला सुनाएगा। सुप्रीम कोर्ट तय करेगा कि सेवाओं, अफसरों के ट्रांसफर- पोस्टिंग, एंटी करप्शन ब्यूरो, जांच कमीशन के गठन पर किसका अधिकार होगा। बता दें कि एक नवंबर 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार और केंद्र की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।