100 साल में पहली बार सामने आई अफ्रीकी काले तेंदुए की तस्वीर

अफ्रीका, 14 फरवरी (एजेंसी) : अपने जंगल या फिर चिड़ियाघर में तेंदुआ जरूर देखा होगा। आमतौर पर तेंदुए की चमड़ी पीली होती है, जिस पर गहरे धब्बे होते हैं लेकिन अफ्रीका में एक अति दुर्लभ तेंदुआ दिखा है, जो काले रंग का है। तेंदुए की तस्वीर उतारी ब्रिटेन के वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर बिल बुराईलुक्स ने। वह बताते हैं कि अफ्रीका में 100 साल में पहली बार काले तेंदुए को किसी ने कैमरे में कैद किया है। विल 35 साल के हैं। वह बताते हैं कि वह पूर्णिमा की रात थी। चांद शबाब पर था और हल्की बारिश भी हो रही थी। विल सैन डियागो जू के इलाके में एक बायोलॉजिस्ट के साथ काम कर रहे थे। कई दिनों से इलाके में काले तेंदुए को देखे जाने की खबरें थीं। विल ने एक सुरक्षित जगह पर अपना कैमरा और टाचपॉड लगाया और इंतज़ार करने लगे। विल ने कई खास उपकरण भी लगाये थे, इनमें वायरलेस मोशन सेंसर हाईक्वालिटी डीएसएलआर कैमरा और तीन फ्लैश लाइट्स शामिल हैं। बताया जाता है कि विल ने जिस काले तेंदुए की फोटो ली है वह मादा है और अभी बच्ची है।