टिन इंगट-कॉपर और तेज़: जस्ता-पीतल नरम

नई दिल्ली, 14 फरवरी (एजेंसी): लंदन मैटल एक्सचेंज में सटोरियों की लिवाली से 332 डॉलर बढ़कर 21080 डॉलर प्रति टन भाव हो गये। इसके अलावा स्थानीय बाजार में भी माल की भारी कमी हो जाने से 15 रुपए उछलकर इंडोनेशिया का टिन इंगट 1780 रुपए प्रति किलो हो गया। कॉपर भी नीचे वाले भाव पर औद्योगिक कम्पनियों की लिवाली से एक रुपया बढ़कर आरमेचर 438 एवं पट 433 रुपए प्रति किलो हो गये। वहीं जस्ते में लगातार बिकवाली का दबाव बढ़ने से मंदे का रुख बना हुआ है। आज भी एक रुपया और घटकर 233 रुपए भाव रह गया। इसके साथ-साथ पीतल के विभिन्न स्क्रैप भी एक रुपया और मुलायम हो गये।