थोक महंगाई 10 महीने के न्यूनतम स्तर पर

नई दिल्ली 14 फरवरी (वार्ता): प्याज सहित साग सब्जी तथा ईंधन की कीमतों में कमी होने से जनवरी 2019 में थोक मूल्यों पर आधारित मुद्रास्फीति की दर 10 महीने के न्यूनतम स्तर पर 2.76 प्रतिशत पर दर्ज की गयी है। इससे पिछले महीने दिसंबर 2018 में यह आंकड़ा 3.8 प्रतिशत था। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि जनवरी 2018 में थोक मुद्रास्फीति की दर 3.02 प्रतिशत दर्ज की गयी थी। चालू वित्त् वर्ष में बिल्ड अप मुद्रास्फीति अभी तक 2.74 प्रतिशत रही है। आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2019 में प्राथमिक वस्तु वर्ग के मोटे अनाज की कीमतों में 7.95 प्रतिशत, धान में 2.93 प्रतिशत, गेंहू में 9.94 प्रतिशत और दाल में 7.55 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। दूसरी ओर, सब्जी की कीमतों में 4.21 प्रतिशत, आलू की 26.30 प्रतिशत, प्याज की 65.60 प्रतिशत और फल की 4.53 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है।