जिंक ऑक्साइड-सोडियम सल्फेट-फिनाइल गोली में मंदा

नई दिल्ली, 14 फरवरी (एजेंसी): जस्ते के भाव घटने एवं जिंक ऑक्साइड का कम्पनियों में भारी स्टॉक हो जाने से चौतरफा बिकवाली का प्रैशर बढ़ गया है। बाजारों में रुपए की भी तंगी बनी हुई है तथा डेढ़ महीने से तिलक बाजार से व्यापार स्थानांतरित हो जाने से बिक्री 25 प्रतिशत रह गयी है। यही कारण है कि कम्पनियों को बेपड़ते में माल बेचना पड़ रहा है। जिंक ऑक्साइड 5/10 रुपए घटकर 155/190 रुपए किलो क्वालिटीनुसार रह गया।  हालांकि फिनाइल गोली की खपत बढ़ी है, लेकिन बाजारों में रुपए की किल्लत होने एवं रिसेलरों द्वारा कम्पनियों की अपेक्षा मंदे भाव में माल बेचे जाने से 50 रुपए घटकर 4900/4950 रुपए प्रति 50 किलो रह गयी। गौरतलब है कि पुरानी दिल्ली से गोदामों में पड़े माल तेजी से निकासी किये जाने से स्टॉक के माल बेभाव हो गये हैं। इसके साथ-साथ फिनाइल भी दो/तीन रुपए लीटर नीचे आ गयी।