करतारपुर कॉरिडोर : पाकिस्तान ने अलग बॉर्डर क्रॉसिंग प्वाइंट का दिया है सुझाव 

नई दिल्ली, 14 फरवरी (भाषा) : विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत ने करतारपुर कॉरिडोर के लिए जो सुझाव दिया था पाकिस्तान ने उससे अलग बॉर्डर क्रॉसिंग प्वाइंट का प्रस्ताव दिया है। मंत्रालय को उम्मीद है कि मुद्दे पर चर्चा करने के लिए दोनों देशों की टीम की बैठक के बाद समझौता हो जाएगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर को लेकर 14 मार्च को बैठक होगी। पहले यह बैठक 13 मार्च को होने वाली थी। कुमार ने कहा कि भारत ने इंजीनियरों की तकनीक स्तरीय चर्चा का भी प्रस्ताव दिया है लेकिन पाकिस्तान की ओर से इस पर अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। संवाददाताओं से बात करने के दौरान एक सवाल पर कुमार ने कहा,‘उन्होंने एक वैकल्पिक बॉर्डर क्रॉसिंग प्वाइंट का सुझाव दिया है। हमने इंजीनियरों के साथ तकनीक स्तरीय बातचीत का भी प्रस्ताव दिया है।