पुलवामा आतंकी हमले के बाद दिल्ली में सीसीएस की बड़ी बैठक आज

नई दिल्ली, 15 फरवरी - जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार (14 फरवरी) को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) पर आत्मघाती हमले के बाद आज दिल्ली मे केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा की समिति (सीसीएस) बड़ी बैठक होने वाली है। यह बैठक देश की सुरक्षा स्थिति पर विचार विमर्श के लिए होगी। सूत्रों ने बताया कि यह बैठक आज सुबह सवा नौ बजे होने की संभावना है। सीसीएस की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं तथा रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, विदेश मंत्री एवं वित्त मंत्री इसमें शामिल हो सकते हैं। सीसीएस सुरक्षा एवं सामरिक मामलों पर निर्णय करती है।