कैप्टन की चुनौती - पंजाब में घुसकर दिखाएं पाकिस्तान के सेना प्रमुख

चंडीगढ़, 15 फरवरी - (विक्रमजीत सिंह मान) - पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से बीते दिन कश्मीर के पुलवामा में हुए फिदाईन हमले में शहीद हुए जवानों को श्रृद्धांजलि दी गई। उन्होंने इस हमले की निषिद्धता की और पाकिस्तान को चुनौती देते हुए कहा कि अब बहुत हो गया और ऐसीं कार्यवाहियां अब बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। कैप्टन ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि श्री गुरु नानक देव जी के नाम पर यूनिवर्सिटी शुरू करेंगे परन्तु दूसरे तरफ गुरू नानक देव जी के 4 सेवक शहीद कर दिए गए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के दोहरे चेहरे को अब हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। कैप्टन ने भावुक होते हुए कहा कि दोनों देशों के लोग आपस में मिलना चाहते हैं परन्तु ऐसीं कार्यवाहियों से माहौल ख़राब कर रही हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को चुनौती देते हुए कहा कि वह पंजाब में घुसकर दिखाएं। उन्होंने कहा कि वह ऐसीं घटिया कार्यवाहियों का जवाब देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को जवाब दिया जाये और केंद्र सरकार को अब सख़्त कार्यवाही करनी चाहिए।