सिक्खों के पासपोर्ट तस्वीरों संबंधी बने नियमों पर फिर विचार करने पर राज़ी नॉर्वे सरकार - हरसिमरत 

चंडीगढ़, 15 फरवरी - केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर का बादल का कहना है कि नॉर्वे की सरकार सिक्खों के पासपोर्ट तस्वीरों संबंधी बने नियमों पर फिर विचार करने के लिए राज़ी हो गई है। नॉर्वे सरकार के इन नियमों के मुताबिक सिक्खों के पासपोर्ट पर पूरी तरह दिखाई देने वाले कानों वाली तस्वीर लगाने की वांछित है। इस संबंधी एक बयान में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने नॉर्वे सरकार को हाल ही में नॉर्वे पुलिस डायरेक्टोरेट द्वारा पासपोर्ट तस्वीरों संबंधी नियमों में किये गए बदलाव से सम्बन्धित सिक्ख भाईचारे की चिंताओं को दूर करने के लिए बिनती की थी। इसके साथ ही अपनी बिनती को स्वीकारे जाने पर उन्होंने नॉर्वे की सरकार और प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग का धन्यवाद भी किया।