झड़पों के बाद जम्मू में लगाया गया कर्फ्यू 

जम्मू, 15 फरवरी - बीते दिन कश्मीर के पुलवामा ज़िले में सीआरपीएफ के काफ़िले पर हुए आतंकवादी हमले में 42 जवानों के शहीद होने के बाद आज जम्मू ज़िले के कुछ हिस्सों में बड़े स्तर पर झड़पें हुई, जिसके बाद ज़िला प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया। प्राथमिक रिपोर्टों में यह जानकारी सामने आई है कि 50 से अधिक वाहनों की तोड़फोड़ की गई है, जबकि 8 वाहनों को आग लगा दी गई। जिसके चलते प्रशासन ने जम्मू में कर्फ्यू लगा दिया है और स्थिति को संभालने की कोशिश की जा रही है।