मैनीटोबा निवासी महिला को मिला प्रथम विश्व युद्ध के सिपाही का 102 वर्ष पुराना पत्र

विनीपैग, 15 फरवरी (सरबपाल सिंह) : विनीपैग के साथ लगते शहर स्टेनबैक में प्रेरी पिकर कैफे नामक स्टोर चलाने वाली महिला को उस समय बेहद हैरानी हुई, जब उसको पुराने कागज़ों के एक बक्से में से एक चिट्ठी प्राप्त हुई, जोकि 102 वर्ष पहले लिखी गई थी। अमांडा कहिलेर नाम की महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका स्टैनबैक शहर में एक पुरातन वस्तुएं खरीदने तथा बेचने का स्टोर है तथा उसको पुरानी अखबारें तथा चिट्ठियां पढ़ने का शौक है तथा अक्सर वह लोगों से इस तरह की सामग्री खरीदती रहती है। गत दिवस जब उसने इसी तरह का एक पुराने कागज़ों का बक्सा खरीदा तो उसको देखते हुए उसके हाथ एक चिट्ठी लगी, जिस पर मई 1917 की डाक टिकट लगी हुई थी। जब उसने इस चिट्ठी को पढ़ना शुरू किया तथा बहुत जल्द उसको समझते देर न लगी कि यह चिट्ठी एक पूर्व कैनेडियन सैनिक अरल सोरेल द्वारा पहले विश्व युद्ध दौरान इंग्लैंड के एक मिल्ट्री अस्पताल से मई 1917 को लिखी गई है जोकि उसके अपने साथी सैनिक की बहन को सम्बोधित करते लिखी थी कि किस तरह उसके भाई ने उसकी जान बचाते एक हीरो की तरह कुर्बानी दी। अमांडा कहिलेर ने बताया कि उसने यह चिट्ठी पढ़ी तथा बहुत भावुक हो गई थी तथा उसने यह चिट्ठी अपने फेसबुक पेज़ पर शेयर कर दी, जिसके बाद बहुत से लोगों ने उससे यह चिट्ठी खरीदने के लिए सम्पर्क किया परन्तु उसने कहा कि वह इसको बेचेगी नहीं तथा इसको इसके सही पते पर पहुंचाने की हरसंभव कोशिश करेगी परन्तु यदि वह सफल न हो सकी तो वह इसको कैनेडियन वार म्यूज़ियम को दान कर देगी।