ब्रेग्जिट करार पर ब्रिटिश संसद् में प्रधानमंत्री टेरीजा को फिर मिली हार

लंदन, 15 फरवरी (एजेंसी) : ब्रेग्जिट करार पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टेरीजा मे को एक बार फिर संसद में पराजय का सामना करना पड़ा। यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने की प्रक्रिया ब्रेग्जिट पर आगे की कार्यवाही को लेकर संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमंस में पेश सरकार के प्रस्ताव के खिलाफ 303 वोट पड़े, जबकि पक्ष में 258 वोट। हालांकि, इस प्रस्ताव का बहुत ज्यादा महत्त्व नहीं है, लेकिन इस हार से मे की स्थिति और कमज़ोर हुई है। अगले हफ्ते उन्हें यूरोपीय संघ के नेताओं से बातचीत करने के लिए ब्रुसेल्स जाना है। यूरोपीय संघ से ब्रिटेन को अगले महीने की 29 तारीख को औपचारिक रूप से अलग होना है। लेकिन अभी तक अलगाव के बाद के संबंधों को लेकर दोनों पक्षों के बीच अभी तक कोई सहमति नहीं बन पाई है। यूरोपीय संघ और टेरीजा मे के बीच कई दौर की बातचीत के बाद ब्रेग्जिट करार तैयार किया गया था। लेकिन ब्रिटिश संसद ने उसे खारिज कर दिया था। गुरुवार को पेश प्रस्ताव सांकेतिक था। इसके जरिए 29 जनवरी को सदन में पास दो प्रस्तावों के प्रति दोबारा भरोसा जताया गया था। इन दोनों प्रस्तावों में एक के जरिए उत्तरी आयरलैंड से जुड़े विवादित बैकस्टाप क्लाज के विकल्प की तलाश करने की बात कही गई थी। जबकि दूसरे के जरिए बिना किसी समझौते के अलगाव को रोकने के लिए अलग से प्रस्ताव तैयार करने की बात थी।