देश भर में गुस्सा, विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली/जम्मू, 15 फरवरी (एजैंसियां): पुलवामा आतंकवादी हमले में 40 जवानों के शहीद होने की घटना के कारण आतंकवाद व पाकिस्तान के खिलाफ देशभर के लोगों में भारी गुस्सा देखने को मिला। लोगों ने केन्द्र सरकार से शहीद जवानों की शहादत का बदला लेने की मांग की। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र सहित देश के सारे शहरों में लोगों ने सड़कों पर उतर कर पाकिस्तान व आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन किया। आतंकवाद व पाकिस्तान के पुतले जलाए। आज सुबह कठुआ में सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए। लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए व पुलवामा हमले का बदला लेने की मांग की। पंजाब के जालन्धर, अमृतसर, लुधियाना, होशियारपुर व अन्य ज़िलों में अलग-अलग संगठनों के वर्करों ने इकट्ठे होकर आतंकवाद व पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की व कई जगह पाकिस्तान के झंडे व सरकार के पुतले जलाए। वहीं जम्मू-कश्मीर के पुलवामा ज़िले के अवंतीपोरा में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले के बाद जम्मू में शुक्रवार को हुई हिंसक झड़पों के मद्देनज़र कर्फ्यू लगा दिया गया। जम्मू में पूरी तरह बंद है और हिंसक झड़पों के दौरान 12 से अधिक वाहनों में आग लगा दी गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार यहां प्रदर्शनकारियों ने 50 से अधिक वाहनों को क्षतिग्रस्त किया और 12 से अधिक वाहनों में आग लगा दी। इसके बाद प्रशासन ने छह थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया और स्थिति नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है। बंद का आह्वान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने किया है जिसका ट्रांसपोर्ट कर्मी, छोटे व्यवसायी, जम्मू बार एसोसिएशन, टीम जम्मू तथा विभिन्न राजनीतिक दलों ने इसका समर्थन किया है।