ग्वार में मंदे के आसार कम

नई दिल्ली, 16 फरवरी (एजेंसी): ग्राहकी कमजोर होने से हाल ही में ग्वार के भाव 100 रुपए प्रति क्विंटल घट गये। भविष्य में और ज्यादा मंदे की संभावना नहीं है। गम मिलों की मांग कमजोर होने के कारण जोधपुर मंडी में ग्वार के भाव एक माह के दौरान 100 रुपए घटकर 4250/4300 रुपए प्रति क्विंटल रह गये। गत वर्ष इन दिनों जोधपुर मंडी में ग्वार के भाव 3850/3900 रुपए प्रति क्विंटल थे। उक्त अवधि के दौरान ग्वार गम भी 300 रुपए टूटकर 8400/8500 रुपए प्रति क्विंटल रह गया। श्रीगंगानगर मंडी में इसके भाव 100 रुपए घटकर 4000/4100 रुपए प्रति क्विंटल पर आ गये। अहमदाबाद मंडी में  इसके भाव 100 रुपए घटकर 4150/4200 रुपए प्रति क्विंटल रह गये। हिसार मंडी में लिवाली   कमजोर होने से ग्वार 150 रुपए टूटकर 3950/4000 रुपए रह गया। देश में ग्वार का कुल उत्पादन का 70 प्रतिशत से अधिक अकेले राजस्थान में होता है। ग्वार में मंदे का रुख होने के कारण बिजाई कमजोर होने से इस वर्ष ग्वार का उत्पादन घटकर 60 लाख बोरी के लगभग की रही। उत्पादन में कमी के बावजूद सटोरिया बिकवाली के दबाव में एनसीडीएक्स में ग्वार फरवरी डिलीवरी मंदे का रुख रहा। हाल ही में गिरावट के बाद अब इसमें और घटने के आसार नहीं लग रहे हैं। ग्राहकी निकलने पर बाजार पुन: बढ़ सकता है।