शहीदों के सजदे में झुका देश, भीगी पलकों से दी गई विदाई

लखनऊ/जयपुर, 16 फरवरी (भाषा): जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों का शनिवार को अंतिम संस्कार किया गया और हज़ारों की संख्या में लोगों ने अपने वीर सपूतों को अश्रुपूर्ण विदाई दी। उत्तराखंड में ऊधमसिंह नगर ज़िले के मोहम्मदपुर भूरिया गांव में शनिवार को उस समय मार्मिक दृश्य देखने को मिला जब सीआरपीएफ के शहीद जवान वीरेंद्र सिंह के 3 वर्षीय पुत्र ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस समय केन्द्रीय कपड़ा मंत्री अजय टमटा उपस्थित थे। राजस्थान में एक अन्य जवान के अंतिम संस्कार में इसी तरह का दृश्य देखने को मिला जब दो महीने के बालक से मुखाग्नि देने वाली लकड़ी को छुआया गया। देशभर में व्यापारियों ने दुकानें बंद रखी और शहीद जवानों के पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांवों तथा शहरों में पहुंचने पर बड़ी संख्या में लोग वहां एकत्र हुए और पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाये। पंजाब में मोगा ज़िले के गलौटी खुर्द में जैमल सिंह के पांच वर्षीय बेटे गुरप्रकाश ने मुखाग्नि दी। इसी तरह मनिंद्र सिंह (दीनानगर) व तरनतारन में सुखजिन्द्र सिंह का अंतिम संस्कार किया गया। जयपुर के निकट शाहपुरा में रोहितेश लाम्बा के दो माह के बेटे से मुखाग्नि देने वाली लकड़ी को स्पर्श कराया गया। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में दुदासुनबाला गाँव में हैड कांस्टेबल नसीर अहमद के अंतिम संस्कार में केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह समेत हजारों लोग शामिल हुए। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने तिरुचिरापल्ली हवाई अड्डे पर सी शिवचन्द्रन के ताबूत पर पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। हवाई अड्डे से उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव ले जाया गया। महाराजगंज में त्रिमोहन घाट पर दोपहर को सीआरपीएफ के शहीद कांस्टेबल पंकज त्रिपाठी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। इस दौरान मौजूद लोगों ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाये। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक उन लोगों में शामिल थे जिन्होंने शहीद जवानों के पार्थिव शरीर राज्यों में पहुंचने पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। गुवाहाटी में हैड कांस्टेबल मानेश्वर बसुमात्री का पार्थिव शरीर पहुंचने पर असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने ताबूत को कंधा दिया। देवरिया ज़िले में विजय मौर्य की पत्नी विजय लक्ष्मी ने मांग की है कि शहीद के अंतिम संस्कार से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को परिवार के पास आना चाहिए। इस बीच लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने वडोदरा में शनिवार को शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुलवामा आतंकवादी हमले के दोषियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सुरक्षा बलों को पूरी छूट दी हुई है।