पुलवामा हमले पर दिए बयान पर विवाद : कपिल शर्मा शो से हटाए गए सिद्धू

मुंबई, 16 फरवरी (वार्ता): पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा ज़िले में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) पर हुए आतंकवादी हमले को लेकर पाकिस्तान के प्रति नरम रूख अपनाने के बाद एक टीवी चैनल पर चल रहे कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ से हटा दिया गया है। सिद्धू ने पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की थी लेकिन अपने बयान में वह पाकिस्तान के प्रति नरम नज़र आए थे। सिद्धू का यह कमेंट लोगों को पसंद नहीं आया और लोगों ने इस पर गुस्से का इजहार किया है। चैनल चाहता था कि सिद्धू तत्काल शो से हट जायें। शो में सिद्धू की जगह अर्चना पूरन सिंह आ सकती हैं। इस खबरे से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक,‘चैनल ने प्रॉडक्शन हाऊस को सिद्धू को निकालने के लिए कह दिया है। दरअसल सिद्धू ने पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की थी लेकिन बयान में वह पाकिस्तान के प्रति नरम रुख रखते हुए नज़र आए थे। उन्होंने कहा था, कुछ लोगों की वजह से क्या आप पूरे मुल्क को गलत ठहरा सकते हैं और क्या एक इंसान को दोषी ठहरा सकते हैं? उन्होंने यह भी कहा था कि यह हमला कायरता की निशानी है और वह इसकी कड़ी निंदा करते हैं।