कल पेश होने वाला पंजाब का बजट राज्य की मुख्य समस्याओं पर केंद्रित होना चाहिए - चीमा

संगरूर,17 फरवरी - (धीरज पशोरिया) - 18 फरवरी को पंजाब विधानसभा में वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की ओर से पेश किये जाने वाले राज्य के बजट पर बोलते विधानसभा में विपक्षी नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा है कि यह बजट राज्य की मुख्य समस्याओं पर केंद्रित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब के किसानों का  कर्ज़, कर्मचारियों के बकाए, शिक्षा प्रणाली आदि इनमें से प्रमुख हैं। चीमा ने कहा कि जहां पंजाब के उद्योग राज्य सरकार की बेरुख़ी का शिकार है, वहीं भ्रष्टाचार और बढ़ रहे प्रदूषण के कारण भयानक बीमारियां राज्य  के लोगों को अपनी चपेट में ले रही हैं। चीमा ने कहा कि दलित भलाई की बंद की स्कीमों को भी तुरंत चलाने की अहम जरूरत है।