पंजाब मंत्रिमंडल का 1984 दंगों और आतंकी हमले के पीड़ितों के लिए बड़ा ऐलान

चंडीगढ़,17 फरवरी - पंजाब मंत्रिमंडल ने 1984 के दंगों और आतंकी हमले के पीड़ितों के लिए राहत का ऐलान किया है। बता दें कि आज सुबह मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में हुई बैठक में बजट से पहले यह फैसला लिया गया है कि 1984 के दंगों और आतंकी हमले के पीड़ितों को अलग-अलग सरकारी स्कीमों में मकान और प्लाट बांटने को लेकर 5 फीसदी आरक्षण दिया जायेगा। इस संबंध में मौजूदा नीति की मियाद 31 दिसंबर, 2016 को समाप्त हो गई थी, इसको बढ़ाकर दिसंबर 2021 के अंत तक बढ़ा दिया गया है।