आई.एस. में शामिल ब्रिटेन की शमीमा ने दिया बच्चे को जन्म

लंदन, 17 फरवरी (मनप्रीत सिंह बद्धनी कलां) : बंगलादेशी मूल की ब्रिटेन की लड़की शमीमा बेगम ने आज शरणार्थी कैम्प में बच्चे को जन्म दिया। खबरों के अनुसार दोनों स्वस्थ हैं। 19 वर्षीय शमीमा ने कहा है कि कैम्प में बहुत सारे लोगों ने उसके साथ हमदर्दी व्यक्त की है। शमीमा ने कहा है कि उसने सीरिया जाकर गलती की है। शमीमा के दो बच्चे पहले जन्म से कुछ समय बाद ही मर गए थे। शमीमा अपने नवजन्में बच्चे की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और वह घर वापिस आना चाहती है। शमीमा के परिजनों ने भी सरकार से शमीमा के घर वापिसी के लिए गुहार लगाई है। वहीं दूसरी ओर शमीमा के ब्रिटेन वापिस आने का विरोध भी हो रहा है। गृह मंत्री शाजिद जाबिद ने कहा कि शमीमा बेगम को ब्रिटेन वापिस आने से रोकने पर कोई हिचकिचाहट नहीं है। उन्होंने साथ ही कहा कि हमारे लिए यह बहुत बड़ा चैलेंज है कि उनके लिए क्या करना चाहिए, जो वापिस आना चाहते हैं।