ब्रिटेन ने जम्मू-कश्मीर और सीमावर्ती इलाके में जाने वाले नागरिकों को दी चेतावनी

लंदन, 17 फरवरी (मनप्रीत सिंह बद्धनी कलां) :  ब्रिटेन सरकार ने भारत यात्रा करने वाले लोगों के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि सीमावर्ती और गड़बड़ वाले इलाकों में न जाने की सलाह दी है। विदेश और कॉमनबैल्थ कार्यालय ने भारत यात्रा करने वाले ब्रिटिश नागरिकों को कहा है कि वह जम्मू शहर में घूम सकते हैं, लद्दाख क्षेत्र में यात्रा कर सकते हैं, बाघा बार्डर जा सकते हैं। प्रत्येक और पाकिस्तान के साथ लगते सीमावर्ती गड़बड़ वाले इलाकों में सावधान रहने और परहेज़ करने की सलाह दी है। विदेश कार्यालय ने खासतौर से पहलगाम, गुलमर्ग और सोनमर्ग जैसी जगहों पर जाने पर मना किया है। उन्होंने यात्रियों को जम्मू और श्रीनगर वाले जम्मू कश्मीर हाईवेज़ पर जाने से भी सुचेत किया है। ब्रिटेन ने पुलबामा आतंकवादी हमले के बाद चेतावनी सलाह जारी की है।