आईसीजे में हो रही कुलभूषण जाधव मामले की सुनवाई  

हेग,18 फरवरी - हेग में स्थित अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) में आज कुलभूषण जाधव मामले की सार्वजानिक सुनवाई हो रही है। इसमें भारत और पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत के समक्ष अपनी-अपनी दलीलें पेश करेंगे। बता दें कि पाकिस्तानी सेना की अदालत ने अप्रैल 2017 में कथित जासूसी और आतंकवाद के आरोपों पर भारतीय नागरिक जाधव (48) को मौत की सजा सुनाई थी। भारत ने इसके खिलाफ उसी साल मई में आईसीजे का दरवाजा खटखटाया था।