सऊदी शहज़ादे द्वारा पाकिस्तान के 2107 कैदियों को रिहा करने के आदेश

इस्लामाबाद, 18 फरवरी (वार्ता) : पाकिस्तान की यात्रा पर आए सऊदी अरब के शहजादे मुहम्मद बिन सलमान ने सोमवार को उनके देश में बंद 2107 पाकिस्तान कैदियों को तुरंत रिहा करने के आदेश दिए हैं। विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और सूचना मंत्री फवद चौधरी ने यह जानकारी दी। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार दोनों ने कहा कि पाकिस्तान की दो दिन की यात्रा पर आए सऊदी अरब के शहजादे ने प्रधानमंत्री इमरान खान के अनुरोध पर कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया। विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने ट््वीट कर बताया ‘शहजादे मुहम्मद बिन सलमान तुरंत प्रभाव से सऊदी अरब में बंद 2107 पाकिस्तान कैदियों को रिहा करने के लिए राजी हो गए।’ उन्होंने लिखा ‘शेष कैदियों के मामले की समीक्षा की जाएगी।