शेयर बाज़ारों में आई गिरावट

मुंबई, 18 फरवरी (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 310.51 अंकों की गिरावट के साथ 35,498.44 पर और निफ्टी 83.45 अंकों की गिरावट के साथ 10,640.95 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 22.23 अंकों की तेजी के साथ 35,808.95 पर खुला और 310.51 अंकों या 0.87 फीसदी गिरावट के साथ 35,498.44 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,912.44 के ऊपरी और 35,470.76 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में छह शेयरों ओएनजीसी (1.48 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.18 फीसदी), एक्सिस बैंक (0.88 फीसदी), एनटीपीसी (0.48 फीसदी) और इंडसइंड बैंक (0.47 फीसदी) में तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - टीसीएस (2.91 फीसदी), यस बैंक (2.54 फीसदी), आईटीसी (1.95 फीसदी), सन फार्मा (1.94 फीसदी) और रिलांयस (1.91 फीसदी)।बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 145.08 अंकों की गिरावट के साथ 13,795.46 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 134.23 अंकों की गिरावट के साथ 13,118.58 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 14.25 अंकों की तेजी के साथ 10,780.25 पर खुला और 21.65 अंकों या 0.20 फीसदी गिरावट के साथ 10,724.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,785.75 के ऊपरी और 10,620.40 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के 19 में से दो शेयरों दूरसंचार (0.88 फीसदी) और रियल्टी (0.62 फीसदी) में तेजी रही।