बड़ी इलायची में और मंदी की आशंका

नई दिल्ली, 18 फरवरी (एजेंसी) : पिछले कुछ समय से यहां बड़ी इलायची की बिक्री का अभाव महसूस किया जा रहा है। इसके फलस्वरूप इसके स्टॉकिस्ट तथा व्यापारी चिंतित बने हुए हैं। आगामी समय में बड़ी इलायची और मंदी होने की आशंका बनी हुई है। राजधानी दिल्ली स्थित थोक किराना बाजार में पिछले कुछ समय से बड़ी इलायची के स्टॉकिस्टों और व्यापारियों की हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। इसका प्रमुख कारण है बिक्री की भारी कमी। अरुणाचल प्रदश के मालों के कारण सिक्किम तथा नेपाल से आयातित बड़ी इलायची की मांग सीमित हो गई है। स्थानीय थोक किराना बाजार में बड़ी इलायची झुंडीवाली हाल ही में 40 रुपए गिरकर फिलहाल 460/470 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर स्थिर बनी हुई है। हैरानी की बात तो यह है कि कीमत तुलनात्मक रूप से निचले स्तर पर होने के बाद भी बिक्री की भारी कमी महसूस की जा रही है। इसका प्रमुख कारण यह है कि यहां असम, जिसे अरुणाचल प्रदेश के माल भी कहा जाता है, की कीमत फिलहाल 460/500 रुपए प्रति किलोग्राम के बीच बनी हुई है। नागालैंड के मालों की कीमत 500 रुपए पर बोली जा रही है। कीमत तुलनात्मक रूप से नीची होने के कारण देशभर के बाजारों में जहां असम की बड़ी इलायची की बिक्री हो रही है, वहीं नेपाल से आने वाली बड़ी इलायची का उठाव सामान्य से कमजोर बना हुआ है। इसके फलस्वरूप भारत के आयातकों की मांग कमजोर पड़ने से नेपाल की बड़ी इलायची की झुंडीवाली का आयात पड़ता घटता हुआ फिलहाल 26,000/ 26,500 रुपए रह जाने की सूचना मिली।