सरसों में अभी तेज़ी नहीं

नई दिल्ली, 18 फरवरी (एजेंसी) : ग्राहकी कमजोर होने से हाल ही में सरसों के भाव 75 रुपए प्रति क्विंटल घट गये। तथा भविष्य में इसमें तेजी की संभावना नहीं है बाजार घट सकता है। राजस्थान व उत्तर प्रदेश की मंडियाें में नई सरसों की आवक शुरू होने तथा तेल मिलों की मांग कमजोर होने से लारेंस रोड पर सरसों के भाव एक पखवाड़े के दौरान 50/75 रुपए घटकर 3950/4050 रुपए प्रति क्विंटल रह गये। नजफगढ़ मंडी में लूज में इसके भाव 3850/3900 रुपए प्रति क्विंटल बोले गये।  गत वर्ष इन दिनों इसके भाव 3750/3875 रुपए प्रति क्विंटल थे। आगरा लाइन में 42 प्रतिशत कंडीशन सरसों के भाव 100/150 रुपए घटकर 4150 रुपए तथा जयपुर में इसके भाव 4125 रुपए प्रति क्विंटल रह गये। कोटा व अलवर लाइन में सरसों की आवक 3000 बोरी के लगभग दैनिक होने लगी है। लूज में इसके भाव 3100/3200 रुपए बोले गये। हालांकि मौसम खराब होने तथा गुज्जर आंदोलन के कारण मंडियों में आवक का दबाव नहीं बन रहा है। मौसम साफ होते ही आवक का दबाव बढ़ने लगेगा। इस बार सरसों का उत्पादन 10 प्रतिशत बढ़ने की संभावना है गत वर्ष इसका उत्पादन 70 लाख टन के लगभग था। सटोरिया बिकवाली से एनसीडीएक्स में सरसों वायदा अप्रैल डिलीवरी 3948 से घटकर 3912 रुपए तथा मई 3987 से घटकर 3949 रुपए प्रति क्विंटल रह गये। वर्तमान हालात को देखते हुए आगामी माह में सरसों की कीमतों में तेजी के आसार नहीं लग रहे हैं। नये मालाें की आवक बढ़ने पर 200 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट आ सकती है।