दिल्ली मंडियों की दैनिक समीक्षा

नई दिल्ली, 18 फरवरी (एजेंसी) : पुलवामा में सीआरपीएफ पर फिदायीन आतंकवादी हमले के विरोध में दिल्ली अनाज-दाल, तेल-तिलहन, किराना-मेवे, गुड़-चीनी, अलौह धातु बाजार एवं रंग-रसायन सहित थोक व रिटेल बाजार पूरी तरह बंद रहे। वहीं लारेंस रोड पर किसानों के अनाज-दाल सीधे आने के चलते पूर्ववत् व्यापार होने की खबर थी। गौरतलब है कि वहां किसानों का माल आकर खड़ी मोटर में बिकता है तथा काउंटर से व्यापार नहीं होता है। वहां गेहूं की आवक एफसीआई से 8-10 हजार बोरी के करीब हुई। यह माल हरियाणा के रोहतक, करनाल, गन्नौर व हिसार लाइन से एफसीआई से 1950 रुपए प्रति क्विंटल एक्स गोडाऊन में उठकर आ रहा है। इसके अलावा देशी चने की आवक 15-16 ट्रक लारेंस रोड पर होने से जो 4300/4350 रुपए बिका। मसूर की आवक एमपी से दो ट्रक होने की खबर थी, जो 4150/4160 रुपए बिकी। बिल्टी में पुरानी मसूर 4200 रुपए बोली गयी।  एमएमटीसी की मसूर 5000 रुपए पर रुक गयी। तुवर, उड़द एवं मूंग के भाव भी पूर्वस्तर पर टिके रहे। सरसों की आवक राजस्थान में शुरू हो गयी है। निवाई, टोंक व कोटा लाइन में सरसों तेल प्रतिशतता के हिसाब से 3775/3840 रुपए 6-7 प्रतिशत नमी वाली बिकने की खबर थी। यहां भाव पुराने माल के पूर्वस्तर पर टिके रहे।