मैं दुनिया का महानतम क्रिकेटर : क्रिस गेल

जमैका, 18 फरवरी (वार्ता) : विश्व कप के बाद एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करने वाले वेस्ट इंडीज के दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने खुद को दुनिया का महानतम क्रिकेटर बताते हुए कहा कि वह युवाओं को मौका देना चाहते हैं और विश्व कप जीतकर शानदार अंदाज़ में अपने करियर का अंत करना चाहते हैं। गेल ने यहां क्रिकइंफो को दिए साक्षात्कार में यह बात कही। अपने करियर से संतुष्ट होने के सवाल पर विस्फोटक बल्लेबाज कहा, ‘मैं विश्व का महानतम क्रिकेटकर हूं। बेशक, मैं अभी भी खुद को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ मानता हूं और यह कभी नहीं बदलेगा। लेकिन यह वनडे करियर है और इसे खत्म होना है।’ इस वर्ष 30 मई से 14 जुलाई तक इंग्लैंड और वेल्स में खेला जाने वाला विश्व कप इस विस्फोटक बल्लेबाज के वनडे करियर का अंतिम टूर्नामेंट होगा। बांए हाथ के सलामी बल्लेबाज गेल ने कहा, ‘हां, मैं विश्व कप के बाद संन्यास लेकर अपने वनडे करियर का अंत करना चाहता हूं। 50 ओवर के क्रिकेट में विश्व कप मेरा आखिरी टूर्नामेंट होगा। मैं युवाओं को मौका देना चाहता हूं। मैं पार्टी स्टैंड में बैठकर उन्हें शानदार प्रदर्शन करते हुए देखना चाहता हूं। विश्व कप जीतकर अपने वनडे करियर का अंत करना एक बेहतरीन कहानी के खत्म होने जैसा होगा। युवाओं को मेरे लिए विश्व कप जीतकर उसकी ट्रॉफी मुझे देनी होगी। इसके लिए मैं भी अपनी पूरी क्षमता के साथ खेलूंगा।’ बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने वनडे क्रिकेट से संन्यास को अपने करियर का अंत नहीं बताते हुए कहा कि वह ट्वंटी-20 क्रिकेट खेलते रहेंगे। कैरेबियाई बल्लेबाज गेल ने ऑस्ट्रेलिया में वर्ष 2020 में होने ट््वंटी-20 विश्व कप में खेलने की संभावना से भी इंकार नहीं किया है।