जत्थेदार अवतार सिंह हित्त ने पूरी की धार्मिक सज़ा

अमृतसर, 19 फरवरी (गगनदीप शर्मा) : श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित समारोह दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के लिए गुरु साहिबान के विशेषणों का इस्तेमाल करने के कारण श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा पटना साहिब गुरद्वारा कमेटी के प्रधान जत्थेदार अवतार सिंह हित्त को सुनाई गई ‘धार्मिक सज़ा’ पूरी करने के बाद आज उन्होंने श्री हरिमंदिर साहिब में कड़ाह प्रसाद की देग करवाकर भूल बख्शाई। इस दौरान उन्होंने ज्ञानी हरप्रीत सिंह को अपनी सेवा मुकम्मल करने सम्बन्धी पत्र भी सौंपा। श्री अकाल तख्त सचिवालय द्वारा उनकी सेवा पर संतुष्टि जाहिर करते हुए उन्हें पहले की तरह धार्मिक सेवाएं निभाने की हिदायत की गई। तख्त श्री पटना साहिब के जत्थे. ज्ञानी इकबाल सिंह के बेटे की सोशल मीडिया पर नशे का सेवन करने वाली वीडियो वायरल होने सम्बन्धी पूछने पर उन्होंने कहा कि इससे बुरा काम दुनिया में और कोई नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि जल्द ही गुरुद्वारा बोर्ड की बैठक बुलाकर इस पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। जत्थे. अवतार सिंह हित्त को कार्यकारी जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह सहित पांच सिंह साहिबान द्वारा लगातार 7 दिन तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब और 5 दिन श्री हरिमंदिर साहिब में रोजाना एक-एक घंटा संगतों के जोड़े साफ करने, जूठे बर्तन धोने और कीर्तन श्रवण करने की धार्मिक सज़ा सुनाई गई थी। इसके अलावा दोनों पावन अस्थानों पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश समय हाजरी भरने, श्री अखंड पाठ साहिब करवाने और बाणी श्रवण करने को भी कहा गया था। सज़ा पूरी होने के बाद दोनों पावन अस्थानों पर 5100-5100 रुपए की कड़ाह प्रशाद की देग करवाकर क्षमा याचना की अरदास बेनती करने के लिए कहा गया था।