कौन से सबूत चाहते हो इमरान ख़ान, क्या हम लाशें आपके पास भेजें?

राजपुरा, 19 फरवरी (प्रिंस तनेजा, सुशील शर्मा) : पुलवामा में सी.आर.पी.एफ. के जवानों पर हुए आतंकवादी हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता सम्बन्धी भारत के पास कोई सबूत न होने संबंधी इमरान खान द्वारा दिए बयान को खारिज करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने आज गुस्से भरे लहजे में कहा कि क्या पाकिस्तान का प्रधानमंत्री यह चाहता है कि भारत सैनिकों की लाशें वहां भेजे? मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘वह कौन से सबूतों की बात करता है, क्या हमें लाशें वहां ले जानी चाहिएं? मसहूद अज़हर पाकिस्तान में बैठा है और वहाँ से ही अपनी कार्यवाहियों को अंजाम देता है और इस बारे हर कोई जानता है। हर रोज़ हमारे सैनिकों को सीमा पर मारा जा रहा है और उनकी हत्याएं कौन करवा रहा है?’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बात को सारी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान, कश्मीर और भारत के अन्य हिस्सों में क्या कुछ करवा रहा है? कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि 26 /11 के हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ था और इस संबंधी भारत ने उनको सभी सबूत भी दिए परन्तु उन्होंने किया कुछ भी नहीं। उन्होंने कहा कि राजासांसी में निरंकारी भवन पर हुए हमले में पाकिस्तान का ग्रेनेड इस्तेमाल किया गया था जिससे उनकी सम्मिलन का पर्दाफाश हुआ था।