शहीदों के परिवार का ऋण हम सब पर : मोदी


वाराणसी, 19 फरवरी (एजेंसी) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 3382 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। उन्होंने यहां लगभग चार घंटे रहकर चार स्थानों का दौरा किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री गुरु  संत रविदास जी की 642वीं जयंती पर यहां सीर गोवर्धन गांव स्थित  उनकी जन्म स्थली पर मंदिर में मत्था टेका और करोड़ों रुपये लागत की पर्यटन विकास योजना का शिलान्यास किया। मोदी ने जयंती समारोह में देश-विदेश से बड़ी संख्या में आये संतों का अशीर्वाद लिया और श्रद्धालुओं का हाथ हिलाकर अभिनंदन किया। इस दौरान ट्रस्ट की ओर से उन्हें सम्मानित भी किया गया। रोहनिया के पास औढ़े गांव में प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने यहां डीरेका में कन्वर्जन लोको इंजन को हरी झंडी दिखाई।
उन्होंने बीएचयू के 100 वर्ष पूरे होने पर भारतीय डाक टिकट जारी किया। मोदी ने कार्यक्रम के दौरान बदलती काशी पर आधारित एक लघु फिल्म भी देखी। यहां मोदी ने केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के एक-एक लाभार्थी को प्रमाणपत्र भी दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा स्थल से पुलवामा में शहीद हुए वाराणसी के रमेश यादव को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘शहीदों के परिवार का ऋण हम सभी देशवासियों पर हमेशा रहेगा। राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्रियजन को न्यौछावर करने वाले हर परिवार का ऋण हम सभी देशवासियों पर हमेशा रहेगा।’’ उन्होंने कहा कि ‘‘आज काशी में तीन हज़ार करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है। डीरेका, सीर, बीएचयू में परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। यहां भी सामान्य नागरिकों के जीवन को सरल और सुगम बनाने वाली परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास किया गया है। इसकी सभी को बधाई।’’
मोदी ने कहा, ‘‘काशी को नए भारत का नई ऊर्जा का केंद्र बनाने में हम सफल हुए हैं। ऐसे इंजन को हरी झंडी दिखाने का मौका मिला जो पहले डीज़ल से चलता था और अब बिजली से चलेगा। अब नए इंजन की ताकत भी दोगुना हो जाएगी। यह काम डीरेका में पहली बार हुआ है। पूरी दुनिया में ऐसा प्रयोग पहली बार हुआ।’’