जम्मू के कमिश्नर ने जारी किया बयान - आज बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान, कर्फ़्यू जारी

श्रीनगर, 20 फरवरी - पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद घाटी में तनाव का माहौल है। ऐसे में जम्मू में सभी शिक्षण संस्थान आज बंद रहेंगे। आज प्रातःकाल के बाद कर्फ़्यू पर समीक्षा की जायेगी। इस संबंधी  जम्मू के कमिश्नर रमेश कुमार ने बयान जारी करके यह बात कही है। उन्होंने बताया कि प्रातःकाल 8 बजे से लेकर 11 बजे तक स्थानीय लोगों को राहत दी गई है। जानकारी के लिए बता दें कि बीते कईं  दिनों से यहां के कईं इलाकों में कर्फ़्यू जारी है। सेना संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च कर रही है।