नशों के मामले में किसी पर बेवजह आरोप न लगाए विपक्ष - कैप्टन 

चंडीगढ़, 20 फरवरी - (विक्रमजीत सिंह मान) - पंजाब विधानसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि विपक्ष की तरफ से पंजाब राज्यपाल के भाषण को जो झूठ का पुलिंदा कहा गया है वह लोगों को गुमराह करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग सच्चाई जानते हैं। वहीं इस मौके पर नशों के मुद्दे पर बोलते हुए कैप्टन ने कहा कि यदि इस मामले में किसी व्यक्ति का नाम आ रहा है तो विपक्ष सरकार को बताए, उस पर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि हम उसे पकड़ कर अंदर करेंगे परन्तु बेवजह आरोप न लगाए जाये। कैप्टन ने कहा कि इस समय पर एसटीएफ जो काम कर रही है, इससे बढ़िया काम नहीं किया जा सकता। इसी के साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विकास के लिए विधायकों को नहीं, बल्कि डिप्टी कमिश्नरों को पांच करोड़ रुपए दिए जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अकाली दल की सरकार के समय पर शासन का स्तर जीरो था और अब सरकार शासन में इस स्तर तक सुधार लेकर आई है कि विधायकों की जगह विकास चैक डिप्टी कमिश्नरों को दिए जा रहे हैं जिससे किसी भी इलाके के साथ कोई भेदभाव न हो।