7 मार्च को मुख्यमंत्री पंजाब को पांच सौ आवारा पशु और दो सौ कुत्ते पेश किये जायेंगे - लक्खोवाल

चंडीगढ़, 20 फरवरी - (अजायब सिंह औजला) - केंद्र सरकार और पंजाब सरकार की दमनकारी नीति के विरुद्ध आज किसान भवन में भारतीय किसान यूनियन पंजाब लक्खोवाल के प्रधान सरदार अजमेर सिंह लक्खोवाल के नेतृत्व में चण्डीगढ़ में एक प्रेस कान्फ्रेंस की गई। इस कान्फ्रेंस में भारतीय किसान यूनियन दिल्ली से मुख्य प्रवक्ता युद्धवीर सिंह और महासचिव हरिन्दर सिंह लक्खोवाल ने कहा कि केंद्र सरकार और पंजाब सरकार द्वारा किसानों की मांगों के प्रति कोई हमदर्दी के साथ विचार न किया गया और न ही किसानों को किये वादे अनुसार कोई उनकी मांग ही पूरी की गई। इसके रोष के तौर पर अब भारतीय किसान यूनियन द्वारा यह फैसला लिया गया है कि सात मार्च को मुख्यमंत्री पंजाब को पांच सौ आवारा पशु और दो सौ कुत्ते पेश किये जायेंगे। नेताओं ने मांग की है कि स्वामीनाथन और मिस की रिपोर्टों को तुरंत लागू किया जाये, जिससे किसानों की बेचैनी दूर हो सके नेताओं ने यह भी ऐलान किया कि तेरह मार्च को दिल्ली में समूचे हिंदुस्तान के किसानों संगठनों की एक हंगामी मीटिंग होने जा रही है जिसमें अगले कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की जायेगी।