जलियांवाला बाग हत्याकांड पर माफी मांगने को लेकर ब्रिटिश सरकार गम्भीर

लंदन, 20 फरवरी (भाषा) : ब्रिटेन सरकार, भारत में ब्रिटिश राज के दौरान अप्रैल 1919 में हुये जलियांवाला बाग हत्याकांड को लेकर माफी मांगने की मांग पर गंभीरता से विचार कर रही है। यह जानकारी ब्रिटिश संसद के उच्च सदन हाउस ऑफ लार्ड्स में इस हमले के सौ साल पूरा होने पर आयोजित एक चर्चा में एक मंत्री ने दी। सदन में मंगलवार शाम को हुई ‘अमृतसर जनसंहार: शताब्दी’ नाम से हुई चर्चा में मंत्री बारोनेस अन्नाबेल गोल्डी ने इस बात की भी पुष्टि की कि 100 वर्ष पूरा होने पर इस दुखद घटना को यादगार बनाए जाने की योजना है जोकि ‘सर्वाधिक उचित और सम्मानजनक तरीका’ है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अब तक किसी सरकार ने माफी नहीं मांगी है और वह समझतीं हैं कि इसकी वजह यह है कि सरकारें मानती हैं कि इतिहास को दोबारा नहीं लिखा जा सकता। उन्होंने विदेश मंत्री जेरेमी हंट के पिछले साल अक्तूबर में दिए उस बयान का भी उल्लेख किया जिसमें उन्होंने कहा था कि एक औपचारिक माफी मांगने के लिए शताव्दी वर्ष उचित समय होगा।