अंतर्राष्ट्रीय एथलीट नवप्रीत कौर

भारतीय एथलीटों ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं। इसमें महिलाओं की भूमिका बहुत महत्त्वपूर्ण रही है। भारत देश में चाहे महिलाओं को सम्मान नहीं मिलता, लेकिन पिछले ओलम्पिक खेलों में महिला एथलीट पदक न जीतती तो भारत की झोली में कोई भी पदक नहीं आना था। ओलम्पिक खेलों जैसे खेल महाकुम्भ में इन महिला एथलीटों ने पदक हासिल किए हैं। राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में भी भारतीय महिला एथलीटों की पदक जीतने में अहम भूमिका रही है। आज हम बात कर रहे हैं भारत की स्टार एथलीट नवप्रीत कौर की। एथलीट नवप्रीत कौर ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने देश के लिए अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं। अंतर्राष्ट्रीय एथलीट नवप्रीत कौर हैपटैथलोन की खिलाड़ी है। नवप्रीत कौर का जन्म भाई रूपा तहसील व ज़िला बठिंडा में हुआ। जिसने अपनी प्राथमिक शिक्षा हासिल करने के बाद एम.ए. हिस्ट्री पास की और उसके बाद नैशनल इंस्टीच्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (एन.आई.एस.) में डिप्लोमा इन कोचिंग पास किया और साथ ही आई.ए.ए.एफ. लैवल-1 के कोर्स में इलैवन टूर के लिए क्वालीफाई किया। नवप्रीत कौर पंजाब पुलिस में बतौर ए.एस.आई. के पद पर तैनात हैं। इस महिला एथलीट ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तीन एशियाई इंडोर गेम्ज़, एशियन इंडोर एथलैटिक्स चैम्पियनशिप, एशियन ट्रैक फील्ड एथलैटिक्स चैम्पियनशिप पुणे में भारत का नेतृत्व किया है। राष्ट्रमंडल खेलें 2010 में नवप्रीत कौर ने 7वां स्थान हासिल किया। अंतर्राष्ट्रीय एथलीट नवप्रीत कौर ने राष्ट्रीय स्तर पर और ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप 2006-2007 में स्वर्ण पदक और कांस्य पदक जीता। नैशनल स्प्रिंट मीट जो पटियाला में हुई उसमें भी स्वर्ण पदक, ओपन स्टेट सीनियर नैशनल में रजत पदक और नैशनल एथलैटिक्स चैम्पियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया। फैडरेशन कप में रजत पदक, नैशनल गेम्ज़ रांची में तीन स्वर्ण पदक जीते। इसके अलावा इस एथलीट ने पंजाब पुलिस में सेवा करते हुए इंडिया पुलिस में 2011-12 में 2 कांस्य पदक, 2012-13-14 में स्वर्ण पदक और 2014-15 में कांस्य पदक और रजत जीत कर पंजाब पुलिस का नाम रौशन किया। अंतर्राष्ट्रीय एथलीट नवप्रीत कौर ने जहां पुलिस के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते हैं, वहीं वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्ज़ कनाडा में हाई जम्प, लॉंग इवेंट में स्वर्ण पदक भारत के लिए जीते हैं। अंतर्राष्ट्रीय एथलीट नवप्रीत कौर की खेलों में उपलब्धि को देखते हुए भारतीय एथलैटिक फैडरेशन ने भारतीय एथलैटिक्स टीम का कोच नियुक्त किया।