मिनिस्टीरियल कर्मचारी मांगें न मानने पर चुनाव के कामों का करेंगे मुकम्मल बाहिष्कार - परगट हेर

अजनाला, 21 फरवरी - (गुरप्रीत सिंह ढिल्लों) - पंजाब सरकार द्वारा कर्मचारियों की मांगों को लगातार अनदेखा करने के रोष के तौर पर पंजाब स्टेट मिनिस्टीरियल सर्विसिज यूनियन के ऐलान पर आज 9वें दिन भी एसडीएम, तहसील कार्यालय समेत दूसरे सरकारी कार्यालयों में काम करते कर्मचारियों द्वारा अपना कामकाज मुकम्मल रूप में ठप्प रख कर 'कलम छोड़ हड़ताल' करते स्थानीय एसडीएम कार्यालय के समक्ष सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। इस मौके पर 'अजीत' के साथ बातचीत करते डीसी कार्यालय के कर्मचारी यूनियन तहसील अजनाला के प्रधान परगट सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा कर्मचारियों की मांगों के हल के लिए बनाई कमेटी की मीटिंग में यदि उनकी मांगों का हल न हुआ तो संघर्ष को और तेज कर चुनाव में सरकार के सहयोग /काम का मुकम्मल बाहिष्कार किया जायेगा, जिसको लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखकर अवगत करवा दिया गया है।